उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में स्थित प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में माँ विंध्यवासनी मंदिर में बन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के निर्माण से विदेशी दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा ह.बड़ी संख्या में विदेशी दर्शनार्थी वाराणसी से चल कर विंध्याचल पहुच रहे है.रविवार को वाराणसी से योरोपियन देशों से आये सैलानियों ने माँ विंध्यवासनी मंदिर में पहुच कर माँ का दर्शन-पूजन किया है.बन रहे विंध्य कॉरिडोर और माँ के दर्शन के बाद विदेशी सैलानी भाव विभोर नजर आये.लाइन में लगकर घंट बजाते हुए मां विन्ध्वासिनी का दर्शन कर मंदिर परिसर में बैठक कर माँ की आराधना किया और जयकारे भी लगाये.
सैलानियों के साथ आये स्थानीय पंडित दिवाकर मिश्रा ने बताया कि 15 सदस्यीय विदेशी सैलानी का यह समूह वाराणसी आया है कॉरिडोर बनने के बाद विंध्याचल आया यह विदेशी सैनानियों का दूसरा समूह है.इससे पहले भी विदेशी सैलानी यहां पर आ चुके है. जो भी विदेशी सैलानी अयोध्या प्रयागराज या वाराणसी आ रहा है विंध्याचल जरूर पहुंच रहा है यह सब हो रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर लेकर.वही दर्शन पूजन के बाद स्लोवाकिया से आयी जैस्मिना का कहना था यहां पर आ कर बहुत अच्छा लगा है.
Tag : #विंध्य कॉरिडोर #विंध्याचल धाम #विदेशी #मिर्जापुर #न्यूज़ अड्डा क्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.