यूपी पुलिस के कारनामे कुछ न कुछ सुनने को आये दिन मिलते रहते हैं ताजा मामला मिर्ज़ापुर जनपद के शहर कोतवाली इलाके के रमईपट्टी मोहल्ले का है जहाँ खाकी को सिपाही बदनाम कर रहा है.सिपाही वर्दी में ही शराब के नशे में झूमता और गिरता दिखाई दे रहा है.सड़क पर सिपाही के इस कारनामे को देखने के लिए भीड़ लग गई.भीड़भाड़ वाले सड़क पर सिपाही के झुमते देख मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. सिपाही बताया जा रहा है शहर कोतवाली थाने में तैनात है जिसका नाम गणेश चौहान है, 30 सेकंड के इस वीडियो में सिपाही के इस कारनामे को मिर्जापुर पुलिस कर्मियों को बदनाम करके रख दिया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नशे में वर्दी पहने सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नगर क्षेत्राधिकार मनोज गुप्ता ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है वीडियो की जांच कराई जा रही है जांच में सिपाही गलत पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag : #newsaddaaclick #vairalvideo #mirzapurnews #police #न्यूज़ अड्डा क्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.