मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक घर में आग लग गई.आग लगने से घर में रखे गए लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.बताया जा रहा है खोराड़ीह के रहने वाले किसान मुन्ना के घर में बिजली के शर्ट सर्किट से आग लग गई आग इतना भयानक था की घर में रखे 230 पाइप, दो मोनोब्लॉक, लदो सेक्शन पाइप,500 कैरेट टमाटर, 5 कुंतल गेहूं ,दो ड्रम,अंग्रेजी खपरैल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया.पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
Tag : #mirzapur news #बिजली शार्ट सर्किट #आग #fire #जिलाधिकारीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.