मिर्ज़ापुर डीएम कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर महिला को सरेआम दबंग ने की पिटाई.रहम की भीख मांगती रही महिला,डंडे से पीटता रहा दबंग.दबंग एक निजी आई टी आई के प्रबंधक का है बेटा.बीच सड़क पर पीटने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल. पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार. शहर कोतवाली के जिला मुख्यालय रोड की घटना.दबंग भेंट निजी आई टी आई के प्रबंधक का है बेटा जिसका नाम प्रत्यूष सिंह जो आए दिन लोगों से विवाद करता रहता है. फिलहाल पुलिस दबंग युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया की वायरल वीडियो के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है. वीडियो आज का है कारण क्या है इसका पता किया जा रहा है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मगर सवाल उठता है कि डीएम कार्यालय के चंद कदम की दूरी का यह हाल है तो जनपद में अन्य जगहों का क्या हाल होगा.
Tag : #mirzapurpolice #mirzapurnews #vairalvideo #dmmirzapurCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.