मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के पचेंगड़ा गांव के किसान की बेटी अमीषा पटेल को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने एमएससी कृषि एग्रीकल्चर 2023 विद्यापीठ में टॉप करने पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया हैं.राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाते ही अमीषा खुश नजर आई.किसान पवन कुमार सिंह की बेटी अमीषा राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट में अंतिम सेमेस्टर एमएससी कृषि एग्रीकल्चर 2023 में 87 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यापीठ से संबद्ध मिर्जापुर,सोनभद्र, वाराणसी,चंदौली व भदोही के टॉपरों को पछाड़ते हुए ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर सफलता को अर्जित किया था.सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना से हाई स्कूल कृषि में 80 प्रतिशत और इंटर में 81प्रतिशत अंक प्राप्त कर राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट से स्नातक बीएससी एग्रीकल्चर से 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर इसी महविद्यालय से एमएससी एग्रीकल्चर से पढ़ाई कर रही थी. अमीषा बैंकिंग के क्षेत्र में तैयारी कर रही है सपना एग्रीकल्चर फील्ड बनना है.बताया कि इस सम्मान के सबसे बड़े हकदार मेरे पिताजी हैं, जिन्होंने कभी भी मेरी पढ़ाई में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी.इस कामयाबी पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनमोल सिंह,राम लाल सिंह, प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह,डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ. मुकेश पटेल ने बधाई दी है.
Tag : #महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ #राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू #अमीषा पटेल #मेडल प्रमाण पत्र #mirzapurnewsCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.