मिर्ज़ापुर कटरा थाना क्षेत्र के नटवां तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आऩे से साइकिल से घर जा रही पॉपुलर हॉस्पिटल नर्सिंग की छात्रा अंशू यादव की मौत हो गयी.सागरपुर थाना चील्ह जनपद मिर्ज़ापुर की रहने वाली थी. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर,ट्रक वाहन को पकड़कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी.
Tag : #mirzapurnews #सड़क हादसा #studentCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.