आज पूरे देश भर में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया.इस अवसर पर मिर्ज़ापुर में भी जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले आर्यकन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से मानवाधिकार दिवस का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में हर साल की तरह इस साल भी जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किय. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मिर्जापुर के पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद और दूसरे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार चतुर्वेदी ने संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.मिर्ज़ापुर नगर पालिका के नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी भी कार्यक्रम में भाग लिए.कार्यक्रम में गरीब असहाय बेसहारा बच्चों के लिए 51 पीस बैग कॉपी पेंसिल रबर वितरण किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने मंच पर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया.फिरोज अहमद,राजकुमार चतुर्वेदी,डॉक्टर शब्बीर कमलेश कुमार सोनकर एजाज अहमद मोहम्मद जाबिर वकील अहमद संजय उम्र अली अहमद वारसी अशोक गुप्ता शोएब अंसारी ओमप्रकाश यादव आकाश जायसवाल मन्नू बिन धीरज अग्रवाल रिजवान अहमद इम्तियाज अहमद संजना इम्तियाज़ खान राजू भारती धनगुरु राम शहजाद अली नियाज अहमद अनीता गुप्ता पूनम केसरी दीपा वर्मा रेखा गुप्ता अंजली कुमारी तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Tag : #news mirzapur #जय हिंद मानवाधिकार #विश्व मानवाधिकार दिवस #पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.