मिर्ज़ापुर जीआईसी महुवरिया के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग ने 350 जोड़ों के विवाह वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं, इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित किये जाते हैं.10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में किया जाता है.
Tag : #newsmirzapur #anupriyapatel # मुख्यमंत्रीसामूहिकविवाहयोजनाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.