news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : शहीद रवि सिंह व शहीद केशरी सिंह के नाम पर होगा स्मारक द्वार का निर्माण,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने डीएम को लिखा पत्र

मिर्ज़ापुर : शहीद रवि सिंह व शहीद केशरी सिंह के नाम पर होगा स्मारक द्वार का निर्माण,कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने डीएम को लिखा पत्र

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-09 19:02:42
  •  0

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत छानबे ब्लॉक के जिगना ग्राम में शहीद रवि सिंह के नाम स्मारक द्वार व हलिया क्षेत्र के पटेहरा ग्राम में शहीद केशरी सिंह के नाम स्मारक द्वार का निर्माण कराया जाएगा.इसको लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के अनुसार छानबे ब्लॉक के जिगना ग्राम में जिगना फ्लाई ओवर के प्रारंभिक स्थान पर शहीद रवि सिंह स्मारक द्वार का निर्माण होगा इसके अलावा हलिया ब्लॉक के पटेहरा ग्राम में शहीद केशरी सिंह स्मारक द्वार का निर्माण कराया जाएगा.शहीद रवि सिंह गौरा गांव के थे 17/18 अगस्त 2020 को कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों के मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. तो वही शहीद केशरी सिंह हलिया ब्लॉक के बिलरा पटेहरा गांव के थे.केशरी सिंह 9 दिसंबर 1971 को बंग्लादेश की मुक्ति के लिए पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान पूरी बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे.

Tag :  # कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल #जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन #शाहिद रवि सिंह #शहीद केसरी सिंह

संबंधित पोस्ट