मिर्जापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र के नन्दूपुर गांव के पास तीन साल पहले तीन व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिए जाने के मामले में 15 हजार इनामिया को पुलिस ने बड़कीका पुरवा,दरीगांव रोहतास बिहार से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश का नाम कृष्णा सिंह उर्फ विनोद हैं. पूछताछ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है इस मामले में पहले ही पुलिस 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
Tag : #newscrime #mirzapurpolice #तिहराहत्याकांडCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.