मिर्ज़ापुर पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,एसपी ने 24 उप निरीक्षक को किया इधर से उधर.14 चौकी प्रभारियों को बदला. उदय नारायण कुशवाहा को चौकी प्रभारी गैपुरा से चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार, महेन्द्र पटेल को चौकी प्रभारी डंकीनगंज से चौकी प्रभारी अदलपुरा, कुमार संतोष को चौकी प्रभारी नटवा से चौकी प्रभारी शेरवा,जय दीप सिंह को चौकी प्रभारी करनपुर से चौकी प्रभारी नरायणपुर, विजय कुमार राय को चौकी प्रभारी बरकछा से चौकी प्रभारी लहंगपुर,अखिलेश कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी शास्त्री पुल से पुलिस लाइन, सुखबीर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा चुनार से चौकी प्रभारी लालडिग्गी, धन्नजय सिंह को चौकी प्रभारी गुरसण्डी से चौकी प्रभारी शास्त्री पुल, आनन्द शंकर सिंह को थाना कटरा से चौकी प्रभारी गैपुरा, लव सिंह पटेल को चौकी प्रभारी चकगंभीरा से चौकी प्रभारी भरूहना, राकेश राय को चौकी प्रभारी नरायनपुर से चौकी प्रभारी करनपुर, ओम प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरकछा, धीरेन्द्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी अदलपुरा से चौकी प्रभारी डंकीनगंज, फुलचन्द्र निषाद को थाना महिला से चौकी प्रभारी गुरूसण्डी थाना, अनिल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी शेरवा से चौकी प्रभारी नटवा,आशुतोष सिंह को थाना पड़री से चौकी प्रभारी चेतगंज, सुनिल कुमार मिश्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी टेढ़वा, शिवाकान्त पाण्डेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी, राजेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कछवां, अमित सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चकगंभीरा, राजकुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी विन्ध धाम, नरेन्द्र कुमार यादव को चौकी प्रभारी भरूहना से थाना चुनार, चन्द्र कान्त तिवारी को चौकी प्रभारी टेढ़वा से थाना पड़री और हरिकेश सिंह को चौकी प्रभारी चेतगंज से थाना मड़िहान भेजा गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.