news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : पेड़ में रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर पिटाई के मामले को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला

मिर्ज़ापुर : पेड़ में रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर पिटाई के मामले को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-07 18:40:41
  •  0

मिर्ज़ापुर ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गाॅव के एक युवक को महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर निर्मम पिटाई करने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने घटना की निदा की है. जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने प्रतिनिधिमण्डल भेजकर वास्तविकता की जानकारी ली है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवक जयशंकर को पिटने के अलवा मिर्चा का धुंआ भी दिया गया था.पुलिस ने चार लोेगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक फरार है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में आये दिन घटनाएं हो रही है. पुलिस प्रशासन इन सब मामलो को गंभीरता से लेना चाहिए था. प्रतिनिधिमण्डल मौके पर जाकर पूरी हकीकत की जानकारी ली. सपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो सपा उग्र आंदोलन करेगी

Tag :  #समाजवादीपार्टी #मिर्ज़ापुर #मिर्ज़ापुरपुलिस #युवक की पिटाई

संबंधित पोस्ट