मिर्ज़ापुर ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गाॅव के एक युवक को महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर निर्मम पिटाई करने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने घटना की निदा की है. जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने प्रतिनिधिमण्डल भेजकर वास्तविकता की जानकारी ली है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवक जयशंकर को पिटने के अलवा मिर्चा का धुंआ भी दिया गया था.पुलिस ने चार लोेगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक फरार है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में आये दिन घटनाएं हो रही है. पुलिस प्रशासन इन सब मामलो को गंभीरता से लेना चाहिए था. प्रतिनिधिमण्डल मौके पर जाकर पूरी हकीकत की जानकारी ली. सपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो सपा उग्र आंदोलन करेगी
Tag : #समाजवादीपार्टी #मिर्ज़ापुर #मिर्ज़ापुरपुलिस #युवक की पिटाईCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.