मिर्जापुर : घर में घुसकर जबरन पति ने किया दुष्कर्म, थाने में पत्नी ने दी तहरीर नही किया गया मुकदमा दर्ज, पत्नी ने न्यायालय का लिया शरण,न्यायालय के आदेश पर पति के खिलाफ पुलिस ने किया दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज दरअसल हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने थाने में 29 जुलाई को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पति जबरन घर में आ गया,घर में घुसने के बाद जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया. महिला ने पति के खिलाफ थाना में तहरीर दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,तब महिला ने न्यायालय का शरण में गयी. न्यायालय के आदेश पर पति अनीस खान के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.