news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक विकास खण्ड में होगा खेल प्रतियोगिता

मिर्ज़ापुर : अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक विकास खण्ड में होगा खेल प्रतियोगिता

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-06 23:20:59
  •  0

मिर्ज़ापुर चेयरमैन जिला सहकारी बैंक जगदीश पटेल एवं महा सचिव जिला ओलम्पिक संघ/सह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ एसपी त्रिपाठी एवं विन्ध्य खेल महोत्सव/अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के संयोजक रेखा वर्मा ने आज स्थानीय जीडी बिनानी महाविद्यालय के सभागार में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलमिपक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 23 दिसम्बर 2023 से आयोजित होने वाले ‘‘विन्ध्य खेल महोत्सव’’ के बारे में जानकारी दी.चेयरमैन जिला सहकारी बैंक जगदीश पटेल ने पत्रकारो को जानकारी देते हुये बताया कि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पूरे जनपद में खेलो को बढ़ाने, खेल भावना पैदा करने के मुख्य उद्देश्य से तथा प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने एवं रोजी रोटी की सम्भावनाएं भी बढ़ती है को ध्यान में रखते हुये जनपद के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना आवश्यक हैं. ब्लाक स्तर खेल कार्यक्रमों कार्यक्रम 23 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड राजगढ़ में शान्ति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा में उद्घाटन , 26 दिसम्बर 2023 पटेहकला मे मल्टीपरपजहाल पटेहरा कला, 28 दिसम्बर 2023 विकास खण्ड हलिया अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज मतवार, 30 दिसम्बर 2023 को लालगंज में बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, 02 जनवरी 2024 विकास छानबे के महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा, 04 जनवरी 2024 को विकास खण्ड कोन में चिकवा ग्राउंड चील्ह, 06 जनवरी 2024 में सिटी विकास खण्ड में आई0टी0आई0/पालीटेक्निक, 08 जनवरी 2024 को विकास खण्ड मझवा में गांधी विद्यालय कछंवा, 12 जनवरी 2024 विकास खण्ड पहाड़ी में शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय पड़री, 16 जनवरी 2024 विकास नरायनपुर में सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना, 20 जनवरी 2024 को विकास खण्ड जमलापुर में देवकली इण्टर कालेज जमालपुर दिनांक 21 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता का समापन होगा। उन्होने बताया कि समस्त विकास खण्डो में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, ताइक्वांडो, योगा एवं 02, 03 एवं 04 फरवरी 2024 को शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड को उद्घान 02 फरवरी 2024 को एवं समापन दिनांक 04 फरवरी 2024 को होगा।

Tag :  

संबंधित पोस्ट