news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर:  मृत कुत्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी डंडे रॉड और असलहे से मारपीट का वीडियो वायरल

मिर्ज़ापुर:  मृत कुत्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी डंडे रॉड और असलहे से मारपीट का वीडियो वायरल

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-05 21:31:46
  •  0

मिर्ज़ापुर: घर के पीछे मृत कुत्ते को फेके जाने से दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, खूनी संघर्ष में कुल 9 लोग दोनों पक्षों से घायल हो गए, सभी घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है.लाठी डंडे रॉड और असलहे से मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच में जुटी. देहात थाना क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव में की घटना.

मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव में मंगलवार को मृत कुत्ते को एक घर के पीछे फेके मिलने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 9 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कुछ को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.दरअसल कुत्ते को घर के पीछे फेकने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की राइफल, पिस्टल, व लाठी डंडे से जमकर मारपीट होने लगा दोनो पक्ष से 9 लोग घायल हो गए,  तीन लोगो की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. लाठी डंडों के साथ असलहे लेकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच में जुट गई है.

 

पीड़ित अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मृत कुत्ते को फेक जाने को लेकर पिता को बुलाकर मारपीट कर रहे थे इस दौरान जानकारी मिलने पर पास में जाने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट किया गया लाठी डंडे और रात से सलेहा से भी फायर किया गया महिलाओं का चेन भी छिन गया है.वही अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया की दो प्रधानों के बीच में मारपीट का मामला सामने आया है मृत कुत्ते को फेके जाने को लेकर. एक पक्ष से 6 लोग एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. असलहे की बात सामने आ रही है जांच कर कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सही पाए जाने पर असलहा का लाइसेंस निरस्त करते हुए असलहा जब्त किया जाएगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट