मिर्ज़ापुर संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में सोमवार को बैंक चेकिंग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे संतनगर थाना प्रभारी को बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हों गए.संतनगर थाना प्रभारी राम सरीख ने दीपनगर स्थित आर्यावर्त बैंक चेक कर बैंक के सामने ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे।तभी लालगंज की तरफ से एक बाइक पर चार युवक सवार होकर आ रहे थे । पुलिस ने बाइक को रोकना चाहा तब तक बाइक सवार युवकों ने थाना प्रभारी को ही टक्कर मार दिया जिससे थाना प्रभारी सड़क पर गिर पड़े पुलिस उनको उठाने में जुट गई तो उधर टक्कर मारने वाले बाइक सवार फरार हो गए । पुलिस ने पीछा किया पर उनका कही पता नही चला । युवकों की तलाश में पुलिस जगह जगह लगे सी सी टीवी कैमरे की फुटेज देखने में लगी है।कुछ दूरी पर सीसीटीवी में आगे बाइक सवार दिखे है उनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Tag : #मिर्ज़ापुर पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.