news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए 21 बच्चे चयनित

मिर्ज़ापुर : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए 21 बच्चे चयनित

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-03 21:27:57
  •  0

मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का रविवार को समापन हो गया.उत्तर प्रदेश के 37 जनपद से आये प्रतिभागियों में से 21 को उनके शोध पत्रों के लिए पुरस्कृत किया गया.चयनित सभी बाल विज्ञानी 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में आयोजित नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में यूपी से प्रतिनिधित्व करेंगे.चयनित बाल विज्ञानी सीनियर वर्ग से 12 और जूनियर वर्ग से नौ विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 12 छात्र और नौ छात्राएं हैं.सभी को गंगा रिसर्च सेंटर बीएचयू वाराणसी के चेयरमैंन प्रो. बी. डी. त्रिपाठी के ग्रुप लीडर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.मिर्जापुर जनपद में पहली बार 31वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ.खास बात यह रहा की मिर्जापुर जिले के तीन लघु शोध पत्र चयनित किए गए.जिसमें सीनियर वर्ग में आयोजक विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला के अनिकेत पटेल, सेंट मेरिज स्कूल मिर्जापुर अभिरूप वर्मा और जूनियर वर्ग में कंपोजिट स्कूल देवरी की अंशिका दुबे का लघु शोध पत्र में चयनित किया गया.इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो.बी.डी त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा ये वैज्ञानिक भविष्य एवं देश के बड़े वैज्ञानिक बनेंगे. ग्रामीण अंचल के विद्यालय में इतने बड़े आयोजन से गांव के बच्चे भी विज्ञान को नजदीक से समझेंगे. विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी और डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने आए हुए वैज्ञानिकों का स्वागत किया. इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया.

Tag :  # बाल विज्ञान कांग्रेस #विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल

संबंधित पोस्ट