news updates

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अग्निकांड के पीड़ितों के बीच पहुंच कर जाना हाल, हर संभव मदद करने का दिया श्वसन मिर्जापुर : मौत के 28 दिन बाद भारत पहुंचा मिर्जापुर के सोनू का शव,साथी ने बताया दुबई में मारी गई थी गोली मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर: तेज रफ्तार सवारियों से भरी महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी पलटी,एक कि मौत, 14 घायल एक की हालत गंभीर

मिर्जापुर : युवक को हेरोइन पिलाकर किया गया अप्राकृतिक दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाले बियर की बोतल,पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर : युवक को हेरोइन पिलाकर किया गया अप्राकृतिक दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाले बियर की बोतल,पुलिस जांच में जुटी

  •  
  •  2025-05-13 22:09:22
  •  0

मिर्जापुर जनपद से मानवता की शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां दबंग युवकों ने युवक को जबरन उठा कर ले जाकर कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की है.युवक का आरोप है कि उसे हेरोइन पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया, प्राइवेट पार्ट में बियर की बोतल डाली गई, चाकू से शरीर पर वार किया गया. इससे भी जी नहीं भरा तो बेल्ट से पिटाई की. राजनैतिक संरक्षण मिलने की वजह से दबंग युवकों का दबदबा है और उनके रसूख के आगे पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है

जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका की पहड़ी, मझिगवां का रहने वाला मोनू 11 मई को रात्रि लगभग 9.00 बजे अपने घर वापस जा रहा था कि अंकित बिन्द, रोहन, बजरंगी बिन्द, पप्पू एवं चार-पांच अज्ञात व्यक्ति जो कि पहले से वहां खड़े थे उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर उठा ले गये सभी ने मिलकर उसे लात-घुसे, बेल्ट, डंडा से मारे-पीटे व पिस्टल सटाकर बारी-बारी से उसके साथ और प्राकृतिक रूप से दुष्कर्म किया बीयर की बोतल पर नग्न करके बैठा दिये.अगले दिन शाम को 4.00 बजे उसको छोड़े और कहे कि यदि कही मुकदमा कराने जाओगे तो तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को घर में ही जिन्दा जला देंगे. इस संदर्भ में पीड़ित परिवार के लोगों ने कटरा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए मेडिकल कराया है.वहीं दूसरी ओर युवक के साथ मारपीट सहित अन्य मामले में मंडी चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट