news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विंध्याचल में पांच गुना आमदनी बढ़ा

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विंध्याचल में पांच गुना आमदनी बढ़ा

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-27 20:22:21
  •  0

मिर्जापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे बीएलजे ग्राउंड. 500 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया कहा आपका आशीर्वाद जब डबल इंजन की सरकार को प्राप्त होता है हमारे जनप्रतिनिधि चुनकर जाते हैं तो सरकार अच्छी योजनाओं को लेकर आपके पास आती है.साथ ही कहा आकाशीय बिजली से मौते घटी है.इसके हम लोग देख रहे हैं. हर हाल में इक्विपमेंट लगने चाहिए टेक्नोलॉजी को इतना इतना फास्ट करें जो भी आये घंटा पहले जारी कर दे.आकाशीय बिजली गिरने वाली है लोग पक्के घरों में चले जाएं पेड़ के नीचे ना रहे यह सभी पहले से ही अगर लोगों को जानकारी मिल जाए अमूल्य जान बचाई जा सकती हैं.हमारा युवा अब नौकरी देगा यूपी से बाहर पलायन नहीं करेगा.साथ नवरात्रि और रामनवमी की अग्रिम बधाई देकर कहा माँ विंध्यवासिनी का आशीर्वाद बना रहे.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के बाद विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान नवरात्रि मेले की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया बच्चों से मुलाकात होने पर उन्हें चॉकलेट देकर दुलारा भी. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पत्रकार वार्ता की कहां बशांतिक नवरात्रि और सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर आज मिर्जापुर में जुड़ने का मिला मौका.पिछले 10 वर्षों के अंदर मिर्जापुर जनपद की कायाकल्प हुई है.रुके हुए बाणसागर परियोजना पूरी हुई मेडिकल कॉलेज बना, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के साथ ही विंध्याचल में इस बजट में त्रिकोण पथ के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है.मिर्जापुर जनपद में आस्था का सम्मान करते हुए विकास प्रस्तुत करने का एक हिस्सा है.मुझे बताने में प्रसन्नता हो रही है कि जो कार्य पिछले 8 से 10 वर्ष में हुआ है आज उसी का परिणाम है.कॉरिडोर बनने के बाद आमदनी यहाँ की बढ़ा है 1 वर्ष में 5 गुना हुआ है.अगर मां विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर ना होता तो महाकुंभ के भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता.डबल इंजन की सरकार विकास सुरक्षा सुशासन का एक मॉडल दिया है.मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर का हो आम जनमानस के गरीब कल्याणकारी योजनाओं का हो या बिना भेदभाव का शासन के लाभकारी योजनाओं के पहुंचाने का हो.आज बैठक कर जानकारी ली गई है मुझे विश्वास है यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.मेडिकल कॉलेज के साथ ही विश्वविद्यालय भी आ गया है जिसका निर्माण चल रहा है.जल जीवन मिशन अंतिम चरण में चल रहा है कई जगह पानी आ रहा है कई जगह जल्द शुरू होगा.मिर्जापुर एक सुंदर सिटी के रूप में विकसित हो सके इसको लेकर प्रस्ताव मांगा गया है.पत्रकारों ने सवाल किया की नवरात्रि में उत्तर प्रदेश में क्या मांस की बिक्री पर रोक लगेगी तो बिना जवाब दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकल लिए.

मुख्यमंत्री पत्रकार वार्ता के बाद निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय मड़िहान तहसील के देवरी गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय निरीक्षण कर कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी. समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट