news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसा तंज कहा विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं

मिर्जापुर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कसा तंज कहा विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-25 21:46:09
  •  0

मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी मिर्जापुर के बीएलजे ग्राउंड पहुंचे.यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी उद्घाटन किया.पत्रकारों से बात करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं.अखिलेश यादव ट्वीट करके लोगों को भ्रमित करने का काम करते हैं.तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने और अपने वोट बैंक को साधने के लिए जितने ट्वीट किया जनता ने उसे नकार दिया.अखिलेश यादव के 8 साल बर्बाद कर देने के बयान को लेकर कहा टीवी पर डिबेट करा ले व्यू ले लेंगे आपको समझ में आ जाएगा अखिलेश के मुंह पर लोगों का तमाचा कैसे पड़ता है. औरंगजेब को उनकी पार्टी के लोग महान बनाने की बात करते है महाराणा प्रताप को कलंकित करने का काम करते हैं, आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्त होती पार्टी बनने की ओर अग्रसर है

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री मिर्जापुर के बीएलजे ग्राउंड मंगलवार को पहुंचे जहां उन्होंने यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं. अखिलेश यादव जिस दिन से कुंभ का आयोजन हुआ था तब से ही कुंभ के आयोजन में खलल डालने और लोगों को भ्रमित करने का काम करते थे और अनाम सनाम ट्वीट करके तुष्टि करण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए और अपने वोट बैंक को साधने के लिए उन्होंने जितने ट्वीट किया जनता ने उसे नकारने का काम किया. आपने देखा होगा जनता का उत्साह 29 तारीख के बाद और बढ़ा यही नही जितने भी विरोधी पार्टियों हैं 2014 से प्रधानमंत्री को जब जनता ने बागडोर दी लगतार प्रधान सेवक के रूप में उन्होंने काम किया 3 साल की प्रधानमंत्री का जो कार्यकाल था उत्तर प्रदेश की जनता ने भी भरपूर समर्थन देकर 2017 में सरकार बनाने का काम किया.प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जिस तरह से काम किया है 2017 से लेकर 22 तक प्रदेश उत्तम प्रदेश बना अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा जितना भी इन्होंने टिवट किया है जनता ने जवाब देने का काम किया. जनता जानती है विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं.अखिलेश का हर ट्वीट उठा कर आप पढ़ेंगे उनके कमेंट उठाकर पढ़ेंगे जनता ने जवाब देने का काम किया है,कहीं न कहीं उनको अपने ट्वीट को डिलीट करना पड़ा है यही नही सरकार में थे तो अपना निर्णय वापस लेना पड़ा है. अखिलेश की बचकानी हरकत है उस पर जवाब देना इस देश के महान जनता की जरूरत नहीं.

भारतीय जनता पार्टी की यूपी में 8 साल की सरकार पूर्ण होने पर जहां हर जिले में 8 साल के कार्यों को मंत्री गिना रहे है वही अखिलेश यादव ने कहा है कि 8 साल यूपी बर्बाद कर दिया इस सवाल को लेकर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा टीवी पर डिबेट करा ले या यहां पर जो 1000 से 10000 लोग हैं व्यू ले लेंगे तो आपको समझ में आ जायेगा अखिलेश यादव के मुंह पर किस तरह से जनता तमाचा मार रही है.

देशभर में औरंगजेब और राणा सांगा को लेकर जहां राजनीति गर्म है वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसको लेकर कहा आज औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग औरंगजेब को महान बनाने का बात कर है और महाराणा प्रताप को कलंकित करने का काम कर रहे है.इस देश की जनता अच्छी तरह जानती है अभी जो उनकी दुर्दशा हुई है आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्त होती हुई पार्टी बनने की ओर अग्रसर है एदम से समाप्त होगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट