news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : प्रेमी के पिता ने अपने बेटे की नाबालिग प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

मिर्जापुर : प्रेमी के पिता ने अपने बेटे की नाबालिग प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-23 17:28:01
  •  0

मिर्जापुर जनपद में प्रेमी के पिता ने अपने बेटे की नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया है.प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका को मध्य प्रदेश बुलाया. प्रेमी के पिता कुछ जानकारी होने पर नाबालिग लड़की को मध्यप्रदेश से वापस लाने गया. घर छोड़ने के बहाने प्रेमी के पिता ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया.दुष्कर्म की बात बताने पर प्रेमी के पिता ने नाबालिग को जान से मारने की दी धमकी देते हुए लड़की के घर से 100 मीटर की दूरी पर छोड़कर प्रेमी का पिता फरार हो गया.लड़की की मां के शिकायत पर पुलिस ने केश दर्ज कर जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. प्रेमी के पिता ने ही नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया है.लड़की की मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दरअसल लड़की के पड़ोस के गांव का लड़का लड़की से प्रेम करता था. लड़के ने शादी का झांसा देकर लड़की को मध्य प्रदेश जनपद सीधी बुलाया जहां पर प्राइवेट नौकरी करता था. लड़के के पिता को जानकारी होने पर लड़के का पिता मध्य प्रदेश के सीधी पहुंच गया. लड़की से कहा घर चलो बेटे से तुम्हारी शादी कर देंगे. मध्य प्रदेश से बाइक पर बैठाकर लड़की के घर के लिए निकला प्रेमी के पिता ने लड़की को जंगल में ले जाकर 12:00 रात दुष्कर्म किया. उसके बाद लड़की के घर से 100 मीटर पहले छोड़कर चला गया, धमकी दिया कि किसी को दुष्कर्म की बात न बताना नहीं तो जान से मार देंगे. घर पहुंची लड़की ने अपनी मां से आपबीती सुनाई. लड़की की मां ने हलिया थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है लड़की का पड़ोस के गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था. लड़का मध्य प्रदेश के सीधी जनपद में प्राइवेट नौकरी किया करता है. लड़की को शादी का झांसा देकर मध्य प्रदेश बुला लिया लड़की घर वालों से बिना बताएं 17 मार्च को बस से लड़के के पास पहुंच गई. लड़का जहां प्राइवेट नौकरी करता था वहां से दूसरे जगह लड़की को लेकर जाने का प्लान बना रहा था तभी लड़के के पिता को जानकारी होने पर वह भी मध्य प्रदेश पहुंच गया. लड़के के पिता ने लड़की से कहा तुम्हारी शादी कर देंगे अभी फिलहाल तुम मेरे साथ अपने घर चलो वापस लड़की के घर लेट समय लड़के के पिता ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल हलिया पुलिस ने लड़की की मां के तहरीर पर केस दर्ज कर लड़की को मेडिकल भेज कर जांच में जुट गई है.

हलियत थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तारीफ पर शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट