news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : दुष्कर्म के नियत से किशोरी का जबरन कपड़ा उतारने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मिर्जापुर : दुष्कर्म के नियत से किशोरी का जबरन कपड़ा उतारने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-16 22:31:11
  •  0

मिर्जापुर जिले में एक किशोरी का जबरन जंगल मे दुष्कर्म करने के नियत से कपड़ा दबंग युवक उतार रहा है. युवक के अन्य साथी वीडियो बना रहे हैं.युवक किशोरी को पटक कर पैंटी उतार दिया.किशोरी बचाने की गुहार लगा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी गई है.

मिर्जापुर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किशोरी के साथ दरिंदगी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस महकमें में हड़कंच मच गया है. वीडियो में एक युवक दुष्कर्म करने के नियत से किशोरी का जबरन कपड़ा उतार रहा है उसके अन्य तीन साथी किशोरी का विडियो बनाने में जूट हुए दिखाई दे रहे हैं. किशोरी चिल्ला चिल्ला कर बचाओ की गुहार लगा रही इसके बावजूद भी कपड़ा उतार रहे युवक ने जबरन किशोरी को जमीन पर पटक कर पैंटी उतार देता है.किशोरी के बचाने की गुहार पर एक युवक कपड़ा उतार रहे युवक को हटा देता है.युवकों द्वारा बनाये गये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. बताया जा रहा वीडियो हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

किशोरी के साथ जबरन दरिंदगी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो किस दिन का है कहां के रहने वाली लड़की और लड़के हैं इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है पुलिस जानकारी करने में जुटी हुई है.वही सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है. युवकों को जल्द चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट