news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बकहर नाले में पलटी,एक की मौत 6 श्रद्धालु घायल

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बकहर नाले में पलटी,एक की मौत 6 श्रद्धालु घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-16 22:28:39
  •  0

मिर्जापुर के सोनभद्र बॉर्डर के पास तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बकहर नाले में पलट गई ,जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया 6 श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. स्कार्पियो सवार मिर्जापुर के कछवा से शिवद्वारा दर्शन करने जा रहे थे.

मिर्जापुर सोनभद्र बॉर्डर के कर्मा के बैडाड़ गांव के पास तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी 12 फिट गहरे बकहर नाले में पलट गई हादसे में एक की मौत हो गई है 6 श्रद्धालु घायल हैं. बताया जा रहा है मिर्जापुर जनपद के कछवा थाना क्षेत्र के आही बनवा गांव के रहने वाले आशीष पटेल नई स्कॉर्पियो खरीदी थी रविवार को इस स्कॉर्पियो से कुल 7 लोग सवार होकर सोनभद्र के शिवद्वारा दर्शन के लिए जा रहे थे इस दौरान राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार से मिट खरीद कर एक शराब की दुकान पर पहुंचे जहां सभी लोग शराब पीने के बाद स्कॉर्पियो में सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे थे इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए नाले में चली गई. जिसमें सात लोग घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात गम्भीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. स्कार्पियो सवार आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. राजेश, दीपक, अखिलेश,श्याम सुंदर,विवेक और रोहित की हालत गंभीर है अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि सोनभद्र बॉर्डर के पास करमा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो नाले में पलटने से 7 लोग घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गई है सभी को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल लाया गया था जिन्हें हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है सभी स्कार्पियो सवार मिर्जापुर के कछवा आही बनवा गांव के रहने वाले हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट