news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया महाकुंभ में नाविक कमाए करोड़, सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी में नाव पर प्रदर्शन कर खोल दिया पोल

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया महाकुंभ में नाविक कमाए करोड़, सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी में नाव पर प्रदर्शन कर खोल दिया पोल

  •   जेपी पटेल
  •  2025-03-05 22:54:47
  •  0

मिर्जापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में एक नाविक परिवार करोङों रुपया कमाया तो सपा कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर में गंगा नदी में नाव पर प्रदर्शन कर खोल दिया पोल कहा मिर्जापुर के नाविक ऐसे पड़े इनके पास कोई आ जा नहीं रहा है. विंध्याचल में नव बंद था तो कहां से कमा लेते 10 से 20000 हजार रुपये.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बताया कि महाकुंभ मेले में एक नाविक परिवार ने 30 करोड रुपए कमाया है इसी को लेकर पूरे प्रदेश भर में राजनीति गर्म हो गई है विपक्ष कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी 30 करोड रुपए को लेकर अब गंगा किनारे रहने वाले निषादों के बीच जाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ताजा मामला मिर्जापुर जनपद का है जहां सपा कार्यकर्ताओं ने चील्ह थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव में पहुंचकर निषादों के साथ गंगा नदी में नाव ले जाकर सरकार के खिलाफ नाव पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कह रही है नाविक करोड रुपए कमाए मिर्जापुर के नाविक का क्या हाल है यह नहीं पूछा गया,यहां के नाविक ऐसे पड़े हैं उनके पास कोई आ जा नहीं रहा है विंध्याचल धाम में मेले के दौरान नाव बंद कर दिया गया था तो कहां से नाविक 10 से 20000 कमा रहे हैं .

समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व राज्य मंत्री गुलाबचंद उर्फ मुन्नी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी गांव में पीडीए जन पंचायत लगाया जा रहा है. इसी के तहत मलाधरपुर ग्राम सभा में निषादों की बस्ती में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया इस दौरान जो मुख्यमंत्री बता रहे नाविक कमा रहे हैं यहां के तो नाविक ऐसे पड़े हुए हैं न कोई आ रहा है न कोई जा रहा है. मुलायम सिंह यादव हमारे नेता थे तो उन्होंने कहा था जो भी बालू होगा वह निषादों का होगा दूसरी सरकार आ गई वह बंद कर दी.विंध्याचल में नाविक हैं वहां बंद कर दिया गया था तो कहां से 10 से 20 हजार रुपए नाविक कमा लिए.वही बीजेपी सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि जो सरकार वादा करके आई थी वह काम पूरा नहीं कर रही है यह गूंगी बहरी सरकार किसी की नहीं सुन रही है. राशन वितरण देने से नहीं होगा रोजगार दिन खुद अपना लोग कमा लेंगे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट