मिर्जापुर : केंद्र सरकार का आम बजट पेश हो गया है.सरकार का कहना है कि सभी के हित का यह बजट है.वही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार महासम्मेल के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा इस आम बजट में मिडिल क्लास, किसानों, युवाओं के लिए तमाम बड़े ऐलान किए गए हैं.इसके साथ ही कैंसर की दवाएं भी सस्ती हो गई हैं."मेरे विचार में बजट के तीन बड़े हिस्से है. पहला, मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा रखना, दूसरा, वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे को 4.4% तक सीमित रखना और तीसरा, बुनियादी ढांचे पर गति बनाए रखना. किसानो के लिहाज से ये बजट ठीक है बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है.इस बजट में टूरिज्म से रोजगार मिलेगा ऐसे संकेत मुझे दिख रहे हैं.देश के कुछ क्षेत्रों को इस बजट में कुछ नहीं मिला.देश के सभी क्षेत्रों का समान विकास होना चाहिए.व्यापारियों के लिए इस बजट में बहुत कुछ नहीं है, केवल वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास के लिए एक बड़ा ऐलान किया है कि अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.
Tag : #बजटCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.