news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : समाधान दिवस में सीएमओ साहब मोबाइल में देख रहे रील,वीडियो वायरल

मिर्जापुर : समाधान दिवस में सीएमओ साहब मोबाइल में देख रहे रील,वीडियो वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2025-02-01 17:57:38
  •  0

मिर्जापुर : समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़, सीएमओ साहब मोबाइल में देख रहे रील,समाधान दिवस में डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी सोमेन बर्मा सुन रहे फरियाद को तो बगल में बैठे सीएमओ देख रहे इंस्टाग्राम पर रिल,समाधान दिवस के दौरान इंस्टाग्राम पर रील देखने का सीएमओ सीएल वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी और एसपी फरियादियों की सुन रहे फरियाद लापरवाह सीएमओ देख रहा इंस्टाग्राम पर रील,मिर्जापुर लालगंज तहसील सभागार में लगे समाधान दिवस का मामला. ग्रामीण इलाकों में लोगो की सैंकडो तरह की समस्याएं होती हैं और इन्हीं परेशानियों का समाधान करने के लिए सरकार तहसील दिवस का आयोजन करती है. इस समाधान दिवस में एक छत के नीचे ग्राणीणों को सभी अधिकारी मिल जाते हैं ताकि कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े मगर कुछ ऐसे अधिकारी है जो गंभीरता से आज भी नहीं ले रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद के सामने आया है जहां तहसील समाधान दिवस के आयोजन में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी फरियादियों को सुन रहे हैं तो वहीं सीएमओ साहब है जो मोबाइल में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं और रील देखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

https://youtu.be/yCsVgYulMsE?si=dWT_xN8YEswS-DZC

बताया जा रहा है वायरल वीडियो मिर्जापुर जनपद के लालगंज तहसील कि सभागार का है जहां शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के साथ अन्य अधिकारी फरियादियों को पहुंचकर सुन रहे थे वहीं एसपी सोमेन बर्मा के पास बैठे सीएमओ सीएल वर्मा मोबाइल में व्यस्त नजर दिखाई दे रहे हैं जो मोबाइल में रील देख रहे हैं इस दौरान किसी ने सीएमओ साहब का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. हलांकि इस मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी कुछ भी बोलने से इनकार किया. कैमरे के सामने जिलाधिकारी ने कुछ नहीं बोला कहा कि इस दिखवाते हैं यदि दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

Tag :  #समाधानदिवस #सीएमओ #रील

संबंधित पोस्ट