news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा गरीब अब साथ में बैठकर बोटी और नल्ली खायेगा

मिर्जापुर : सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा गरीब अब साथ में बैठकर बोटी और नल्ली खायेगा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-11-18 21:27:03
  •  0

मिर्जापूर : सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप,कहा सूत्रों से जानकारी मिली है स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे में पहले से एक विशेष पार्टी का मत पड़ा हुआ 36 ईवीएम मशीन रखा गया है,जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सपा के पदाधिकारी के सामने ईवीएम दिखाने की मांग की है,पुलिस गोपनीय मीटिंग कर जहां पर सपा का ज्यादा वोट है वहा पर वोट रोकने का करेंगे कोशिश का लगाया आरोप,बकरे का बोटी युद्ध मझवा चुनाव में नामित हो गया है यह भी इतिहास में दर्ज होगा,बीजेपी पर निशाना साधा कहा गरीबों को रस्सा के सहारे न रखिए उसका भी अधिकार है बोटी पर,पीडीए समाज अब जाग गया है एक साथ बैठकर एक तरफ नल्ली खाएगा दूसरी तरफ आपके साथ बैठकर गिलास में पानी पिएगा,बीजेपी अमीरों को बोटी दे रही है गरीबों को रस्सा दे रही है, रस्सा का अधिकार अब गरीबों का नहीं रह गया है,अब साथ में बैठकर बोटी और नल्ली खायेगा.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है.समाजवादी पार्टी ने सांसद वीरेंद्र सिंह को मझवा चुनाव प्रभारी बनाया है.सांसद वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है.कहा सूत्रों से जानकारी मिली है की स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे में पहले से एक विशेष पार्टी का मत पड़ा हुआ 36 ईवीएम मशीन रखा गया है.जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सपा के पदाधिकारी के सामने ईवीएम दिखाने की मांग की है.साथ ही पुलिस गोपनीय मीटिंग कर जहां पर सपा का ज्यादा वोट है वहा पर वोट रोकने का कोशिश करने का आरोप लगाया.कहा हमारी आशंका को दूर करे जिला निर्वाचन अधिकारी जिसकों लेकर ज्ञापन दिया है.

बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद के कार्यालय पर मटन पार्टी में हुए युद्ध को लेकर कहा बकरे का बोटी युद्ध मझवा के चुनाव में नामित हो गया है यह भी इतिहास में दर्ज होगा.बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गरीबों को रस्सा के सहारे न रखिए उसका भी अधिकार है बोटी पर.पीडीए समाज अब जाग गया है एक साथ बैठकर एक तरफ नल्ली खाएगा दूसरी तरफ आपके साथ बैठकर गिलास में पानी पिएगा.बीजेपी अमीरों को बोटी दे रही है गरीबों को रस्सा दे रही है, रस्सा का अधिकार अब गरीबों का नहीं रह गया है,अब साथ में बैठकर बोटी और नल्ली खायेगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट