मिर्जापुर : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मझवा के कछवां नगर. मझवां विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी सूचीस्मिता मौर्या के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया.इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के जमानत ज़ब्त करा देना है जात बिरादरी में बांटने का यह काम करते हैं लेकिन हमें जात बिरादरी में बटना नहीं है. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जिसको लेकर सभी पार्टियों ने ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं किसी कड़ी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे मझवा विधानसभा के कछवा नगर में एक जन चौपाल को संबोधित किया भाजपा प्रत्याशी जीतेगा तभी चौमुखी विकास होगा. कारसेवकों पर गोली चलाने वालों के जमानत ज़ब्त करा देना है जात बिरादरी में बांटने का यह काम करते हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.