मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मझवा विधानसभा,बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित,यूपी के सभी 9 सीटों बीजेपी गठबंधन जीतने जा रही है, समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी,झारखंड महाराष्ट्र में भी सरकार बनने जा रही है,पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बीजेपी की सदस्यता लेने का दिया ऑफर,अखिलेश यादव जी बहुत बौखला गए हैं समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो रहा है जहाज डूब रहा है,अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंने की,मैंने कहा है सदस्यता लेने के लिए आपको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से संपर्क करना पड़ेगा,शर्त एक रहेगा कोई अपराधी कोई कोई माफिया कोई दंगाई कोई भ्रष्टाचारी नहीं लिया जाएगा,अगर भाजपा की सदस्यता लेने की तैयारी कर रहे हो इतने बौखला गए हो हार की हताशा के इतने डूब गए हो,समाजवादी पार्टी का न वर्तमान है न भविष्य है वह समाप्तवादी पार्टी है,सपा के सरकार में बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी, हम छात्रों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मझवा विधानसभा के शाहपुर चौसा गांव जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सूचीस्मिता मौर्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया वहीं पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बीजेपी की सदस्यता लेने का ऑफर दिया. अखिलेश यादव के बयान अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी, विचारवंशी अभी भी हैं इस सवाल को लेकर कहा अखिलेश यादव जी बहुत बौखला गए हैं समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो रहा है जहाज डूब रहा है.अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंने की मगर मैंने कहा है सदस्यता लेने के लिए आपको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से संपर्क करना पड़ेगा.शर्त एक रहेगा कोई अपराधी कोई कोई माफिया कोई दंगाई कोई भ्रष्टाचारी को नहीं लिया जाएगा.अगर भाजपा की सदस्यता लेने की तैयारी कर रहे हो इतने बौखला गए हो हार की हताशा के इतने डूब गए हो,समाजवादी पार्टी का न वर्तमान है न भविष्य है वह समाप्तवादी पार्टी है,सपा के सरकार में बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी. उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव और महाराष्ट्र झारखंड के चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश के सभी उपचुनाव सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन भारी अंतर से जितनी जा रही है साइकिल पंचर हो चुकी है. महाराष्ट्र और झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा कहा पहले सपा के सरकार में बिना पैसा दिए नौकरी नहीं मिलती थी सैफई में खजाना भरा जाता था. भारतीय जनता पार्टी सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है. प्रयागराज में छात्र आंदोलन रत थे उनकी जो मांग थी उसका समर्थन मैं भी किया था. हम छात्रा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.