मिर्जापुर : रिश्तेदार बनकर घर में घुसकर चोर ने किया लाखों का चोरी,घर में अकेली रह रही महिला ने विरोध किया तो चोर पीट पीट कर किया घायल,घायल महिला के नाक कान के साथ हर पार्ट में नमक डाल कर चोर कमरे में बंद कर हुए फरार,महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बंद कमरे से घायल महिला को निकाल कर पहुंचाया अस्पताल,इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित,घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी,अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की घटना
मिर्जापुर जनपद में एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है जहां रिश्तेदार बनकर घर में घुसकर चोर ने चोरी किया. विरोध करने पर अकेली महिला को पकड़ जमकर पिटाई कर दिया घायल महिला के चेहरे के साथ ही हर पार्ट पर नमक डालकर कमरे के अंदर ताला बंद कर चोर फरार हो गया .घायल महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने ताला तोड़कर महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है. शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी करने आये एक चोर ने महिला का दूर का रिश्तेदार बताकर घर में घुस गया. महिला उसके खातिरदारी में जुट गई तो इस दौरान चोर चोरी करने लगा.जब महिला ने विरोध किया तो चोर ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी इससे भी चोर को संतुष्टि नहीं मिली तो महिला के चेहरे और नाक कान के साथ हर पार्ट में नमक डालकर कमरे में ताला बंद कर लाखों रुपए का चोरी कर फरार हो गया.महिला की अंदर से चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला.अस्पताल ले जाने पर गीता की मौत हो गई है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.
मृतका की बेटी पूजा सिंह ने बताया कि भाभी ने सूचना दी की घर में चोरी हो गया है मम्मी को चोट आई है. जो आकर देखा तो घर पर भीड़ लगी हुई थी और लोगों ने बताया कि अंदर से आवाज आ रही थी बचाने की.ताला तोड़कर अंदर गए लोगों ने देखा कि अंदर एक और दरवाजा बंद है. मम्मी गिरी पड़ी हुई थी. अलमारी तोड़कर जो जेवरात उठा ले गए हैं. डॉक्टर ने बताया है की नाक और सीने पर चोट है. मम्मी के हर जगह नमक भी डाल दिया गया था.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर घटना का निरीक्षण करते हुए परिजनों से बात की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही मामले की खुलासा की जाएगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.