news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: सपा बसपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मिर्जापुर: सपा बसपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-24 19:49:34
  •  0

मिर्जापुर : मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए सपा बसपा के प्रत्याशियों ने किया नामांकन.बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी ने एक सेट में किया नामांकन.समाजवादी पार्टी से डॉ ज्योति बिंद ने तीन सेटों में किया नामांकन.

उत्तर प्रदेश के नव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है नामांकन के सातवें दिन सपा बसपा के प्रत्याशियों ने नामांकन किया अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन करते हुए पत्रकारों से वार्ता किया, इस दौरान बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी ने भाजपा और सपा को लेकर निशाना साधा.सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद को लेकर कहा फर्जी डॉक्टर की डिग्री लेकर पिता रमेश चंद बिंद तीन बार बसपा से इस क्षेत्र से विधायक थे जब जनता ने 2017 में नकार दिया तो जिला छोड़कर भदोही चले गए सांसद बीजेपी से बन गए. अब बेटी के सहारे नैया पार करना चाह रहे हैं. वही निषाद पार्टी से विधायक रहे डॉक्टर विनोद बिंद पर निशाना साधा कहा निषाद पार्टी से आकर 2 साल विधायक रहे इनके चलते यह सीट खाली हुई है यह भी सांसद बन गए भदोही से जनता के साथ दोनों ने विश्वास घात किया है.

सपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद ने कहा कि हमारी लड़ाई विकास को लेकर है.मझवां के विकास, बिजली पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. पिताजी इस क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं उनका भी हमें लाभ मिलेगा साथ ही सम्मानित जनता हमारे साथ हैं जो मझवा की बेटी को जितना चाह रहे हैं.

Tag :  

संबंधित पोस्ट