news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : गैस एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 45 लाख का गैस सिलेंडर रेगुलेटर चूल्हा किया चोरी,

मिर्जापुर : गैस एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 45 लाख का गैस सिलेंडर रेगुलेटर चूल्हा किया चोरी,

  •  
  •  2024-10-22 22:57:49
  •  0

मिर्जापुर : गैस एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 45 लाख का गैस सिलेंडर रेगुलेटर चूल्हा किया चोरी, लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने का वारदात हुआ कैद, गोदाम मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग. मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के भैंसा चौकी अंतर्गत सोमवार के रात में एक बड़ी चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. तीन अज्ञात चोरों ने उषा इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी से 841 गैस सिलेंडर को चुरा ले गए जिसकी कीमत करीब 45 लांख रुपए बताई जा रही है.एजेंसी के प्रोपराइटर शिवजी सोनकर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पत्नी उषा के नाम से गैस एजेंसी चलाते हैं. चोरी हुआ गैस सिलेंडर उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण के लिए आया हुआ. 841 गैस सिलेंडर साथ ही गोदाम में रक्खा गैस चूल्हा पाइप रेगुलेटर भी सोमवार की रात चोरी हो गया है. मंगलवार की सुबह जब गोदाम पर पहुंचे एजेंसी संचालक ने पाया कि गैस सिलेंडर सभी नदारद है चोरी हो चुका है यह देख वह अवाक रह गया और घटना को लेकर उन्होंने जब सीसी फुटेज को खंगाला तो पाया कि अज्ञात तीन चोरों द्वारा गैस सिलेंडर को चुरा कर ले जाते हुए सीसी फुटेज में कैद हुआ है. कछवां पुलिस को चोरी की तहरीर मिलने पर थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय मौक़े पर पहुंच कर निरीक्षण किया. अंजनी कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है जल्दी पकड़ लिए जाएंगे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट