news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है

  •  
  •  2024-10-15 21:56:23
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे विंध्याचल धाम,मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर दिया बहराइच की घटना को लेकर बड़ा बयान,भारत का बंटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ था,अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है,उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने कार सेवकों पर चलवाई थी गोली,बाबा साहब की बात नेहरू नहीं माने,बाबा ने कहा था पाकिस्तान के सारे हिंदू भारत आ जाए और भारत के सारे मुसलमान पाकिस्तान चले जाएं,जब बटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ है तो फिर कैसा रूट निर्धारण,अखिलेश यादव उस मुसलमान से पूछे जिसने गोपाल भाई की हत्या की है,राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बोली क्यों नहीं आती है क्योंकि उनका मुसलमान वोट बैंक बिगड़ जाएगा,आज तक हिंदुओं ने कभी दंगा नहीं किया जब भी दंगा हुआ है मुसलमान ने शुरू किया. मिर्जापुर के एक दिवासीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर बरसा बहराइच की घटना को लेकर कहा भारत का बंटवारा धर्म पर हुआ मैं अखिलेश यादव से पूछ रहे हैं उस रोड पर परमिशन था कि नहीं था अखिलेश यादव के डीएनए में ही हिंदू विरोधी है क्योंकि उनके पिताजी ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी.यही नही आगे कहा मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं जब बटवारा ही हिंदू मुसलमान पर हुआ बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था पूरी पॉपुलेशन मुस्लिम का पाकिस्तान चला जाता पाकिस्तान से पूरी पापुलेशन हिंदुओं का भारत आ जाता बाबा साहेब की बात नेहरू नहीं माने ,आज अखिलेश यादव कहते हैं रूट तय था कि नहीं क्या इसी लिए बटवारा हुआ था. मां दुर्गा विसर्जन के लिए रूट पर जानी है.वह डूब करके मर जाएं पूछना है तो पूछे उस मुसलमान से जीस नालायक ने हमारे भाई गोपाल को गोलियों से भूना, आपकी और राहुल गांधी तब जुबान बंद हो जाएगी क्योंकि मुस्लिम वोट आपको चाहिए इसीलिए आपको दिख रहा है हिंदू मुसलमान.आज तक हिंदुओं ने कभी प्रहार नहीं किया कभी दंगा नहीं किया देश में जब भी दंगा हुआ चाहे बहराइच हो मुसलमान ने दंगा शुरू किया. राहुल गांधी अखिलेश यादव के समर्थन में किया.

Tag :  

संबंधित पोस्ट