news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से दी जा रही बिजली

मिर्जापुर : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से दी जा रही बिजली

  •   जेपी पटेल
  •  2024-10-07 16:52:06
  •  0

मिर्जापुर : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे विंध्याचल धाम किये मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. लगातार हो रहे बिजली कटौती और मनमाने तरह से आ रहे बिजली बिल के सवाल को लेकर कहा पिछले साढ़े चार सालों में बिजली के दरों में नहीं की गई कोई बढ़ोतरी, व्यक्तिगत मामला किसी के बिजली बिल में खामी और दिक्कत है तो संज्ञान में लाया जाएगा तो उसे अवश्य देखेंगे. इतिहास में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में बिजली दिया है इतना कभी नहीं मिली थी. उत्तर प्रदेश पूरे देश का सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना है रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जा रही है.मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर धन्य हो गया

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्रि के चौथे दिन पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने देर शाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया .इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने गंगा आरती में भी शामिल होकर गंगा आरती की वही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप कहते हैं कि 24 घंटे बिजली दी जा रही है. मगर यहां पर कटौती भी की जा रही है साथ ही बिजली का बिल भी मनमाने तरह से भेजे जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा यह सबको मालूम है कि पिछले साढ़े चार सालों में बिजली के दरो कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.चाहे कमर्शियल हो चाहे घरेलू हो जो पहले था वही है. अगर किसी का व्यक्तिगत मामला हैं कोई खामी है और कोई दिक्कत है मेरे संज्ञान में लाया जाएगा उसे हम अवश्य देखने की कोशिश करेंगे.रही बात बिजली देने की तो उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतनी ज्यादा बिजली कभी नहीं दी गई थी. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना है.सभी लोगों का अश्वत करता हूं हमारे रोस्टर के हिसाब से सरकार का जो रोस्टर है उस हिसाब से अवश्य बिजली की आपूर्ति की जायेगी. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद कहा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आया हूं यहां पर हमारा पारिवारिक लगाव रहा है. माता-पिता और पूर्वजों के जमाने से रहा है. मैं स्वयं विद्यार्थी जीवन से प्रयागराज में पढ़ता था तो नियमित रूप से 4-6 महीने में आ कर मां आशीर्वाद लेता था आज मेरे जीवन में जो मिला है मां के आशीर्वाद से मिला है. मां का दर्शन किया और आरती में भाग लिया मैं धन्य हो गया.

Tag :  

संबंधित पोस्ट