आज वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मिर्जापुर जिलें के प्रभारी नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आशीर्वाद से व संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय केशरी के प्रस्ताव पर वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी ने ई० विवेक बरनवाल को मिर्जापुर जिलें का जिलाध्यक्ष व प्रतिक अग्रवाल को महामंत्री मनोनीत किया हैं ई० विवेक बरनवाल ने केबिनेट मंत्री एवं संगठन के संरक्षक नंद गोपाल नंदी , प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ कहा कि पूरा वैश्य समाज पूर्ण रूप से हिंदुत्व के मुद्दे पर हमेशा साथ रहा है साथ ही साथ वैश्य समाज के लोगों के ही सहयोग से विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता आया हैं और वैश्य समाज के लोग ही भारत की अर्थव्यवस्था के रिढ़ की हड्डी। यह हम लोगों का कर्तव्य है कि जब भी समाज के किसी व्यक्ति को किसी रूप में कोई जरूरत हो तो समाज उस जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ा होकर उसकी मदद करें।
इस मनोनयन पर संगठन के नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि , राजेश केशरी , धीरज केसरवानी , सुमित कसेरा, राजुल अग्रवाल से संगठन के सिर्फ नेतृत्व को धन्यवाद कहा
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.