news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी,एक मौके पर मौत,तीन गम्भीर रूप से घायल

मिर्जापुर : तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी,एक मौके पर मौत,तीन गम्भीर रूप से घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-30 22:41:19
  •  0

मिर्जापुर : तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी,एक मौके पर मौत,तीन गम्भीर रूप से घायल,सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर भेजा गया,नाराज ग्रामीण मिर्जापुर सोनभद्र हाइवे किया जाम,सोनभद्र से आ रहे रोडवेज बस का ग्रामीणों ने सीसा तोड़ा,बस में सवार यात्रियों को भी आई मामूली चोट,मिर्जापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही थी ट्रक,भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तपहुंची, मृतक दवा लेने आया था अस्पताल, दुकान पर खाते समय हुआ हादसा, कोतवाली देहात के शाहपुर चौसा मोड़ की घटना मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा मोड़ पर सोमवार को उस समय चीखपुकार मच गयी जब अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुस गई.जिसमें एक दुकान पर आया ग्राहक की मौके पर मौत हो गयी .तीन अन्य लोग घायल हो गए सभी को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है.इस दौरान नाराज ग्रामीण मिर्जापुर सोनभद्र सड़क को जाम कर दिया. सोनभद्र से मिर्जापुर की ओर आ रही रोडवेज बस पर पथराव भी कर दिया जिससे सवार कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझो जाकर जाम को खुलवाया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ने पहले सड़क किनारे लगे पेड़ कदम में मारते हुए दुकान में घुस गया. हलवाई की दुकान पर नाश्ता कर निकल रहे बेलहरा गांव के रहने वाले दिलीप मौर्य चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दिलीप मौर्य अपने पत्नी के साथ बाजार के एक अस्पताल में इलाज कराने आया था डॉक्टर ने कहा कुछ खा कर दवा खा लो. हलवाई की दुकान पर खाकर निकल रहा था इस दौरान पति दिलीप मौर्य को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे मौत हो गई तो वहीं पत्नी घायल हो गई. इनके साथ दुकानदार गोविंद और उसकी मां गेंदा घायल हो गई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी की हालत सामान्य है. पुलिस अधीक्षक अभिनदंन ने बताया की देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा मोड़ के पास एक ट्रक अनियत्रि होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घूस गया घटना स्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये है. देहात पुलिस ने सभी घायलो के उपचार के लिए मण्डलीय चिकित्सालय मिर्जापुर भेजवाया गया है.जहां डाक्टरों द्वारा घायलो का इलाज किया जा रहा है सभी की स्थिति सामान्य है. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट