news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : इलाके के वर्चस्व को लेकर किन्नर का कत्ल

मिर्जापुर : इलाके के वर्चस्व को लेकर किन्नर का कत्ल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-20 20:09:42
  •  0

मिर्जापुर : इलाके के वर्चस्व को लेकर किन्नर का कत्ल कर ऑटो से लेजाकर शव को कुएं में फेंका. किन्नर की हत्या कराने के लिए किन्नरों ने किलर से मिलकर कराई हत्या, आर्केस्ट्रा में काम करने के बहाने घर से ले जाकर की गई थी हत्या, पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार, हत्या में शामिल तीन अभी है फरार.

वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव के कुएं में मिले किन्नर के शव का मिर्जापुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इलाके के बंटवारे को लेकर दो किन्नरों के गुटों में विवाद चल रहा था जिसको लेकर एक किन्नर गुट किलरों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर किन्नर का शव ऑटो से ले जाकर एक सुन सान कुएं फेंक दिया था.बच्छाव थाना रोहनिया के रहने वाले परिजनों के तहरीर पर कछवां पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज की थी चार दिन बाद कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो पता चला लापता किन्नर चंदन पटेल उर्फ चांदनी का है. मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने हत्या में शामिल रितिक मौर्य, विशाल सरोज और अजय मौर्या को कछवां थाना क्षेत्र के बाडा पुर पुलिया के पास से 19 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.हत्या में शामिल तीन अभी भी तीन आरोपी फरार हैं जिसमें दो किन्नर हैं. थाना मिर्जामुराद इलाके में किन्नर चंदन पटेल उर्फ चांदनी की हत्या क्षेत्र के बंटवारे को लेकर हुई थी.पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पकड़ने पुलिस दबिश दे रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि इलाके के बटवारे को लेकर किन्नरों में झगड़ा चल रहा था. आर्केस्ट्रा में काम करने के बहाने दूसरे गुट ने बुलाकर घर से 14 सितंबर को ले गए. बेरहमी से पिटाई कर रस्सी से गला कस कर हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए ऑटो से ले जाकर झाड़ी वाले कुएं में फेंक दिया. 18 सितंबर को कुएं में मृतक किन्नर का शव मिला था. मुखबिर की सूचना पर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है तीन आरोपी अभी फरार हैं जिसमें शहनाज ,जूली और आशीष है शहनाज किन्नर हत्या का मुख्य सरगना है. तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट