news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सपा बसपा की सरकार परिवार और जाति तक थी सीमित

मिर्जापुर : सपा बसपा की सरकार परिवार और जाति तक थी सीमित

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-20 20:06:38
  •  0

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पहुंचे मिर्जापुर,बाढ़ प्रभावित कोन ब्लॉक के गावों का किया निरीक्षण,हरसिंहपुर गांव में जन चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों से की वार्ता,राहत सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक निर्देश,सपा और बसपा पर साधा निशाना कहां पीछे की सरकारे परिवार और जाति तक थी सिमित,मोदी और योगी की सरकार बिना भेदभाव के प्रभावित लोगों तक पहुंचा रही ही मदद,बाढ़ से जिले के 171 गांव है प्रभावित,दो दिन से लगातार घट रहा है

गंगा का जलस्तर गंगा नदी में आए बाढ़ के चलते मिर्जापुर जनपद के भी 171 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मिर्जापुर के कोन ब्लॉक के गांवों में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. इस दौरान ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण करते हुए संबोधित किया है. कहां मोदी और योगी सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है वह गरीबों से लेकर अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे किसी के आफत विपत में उनके आंसू पोंछ सके और उनका सहारा बने सके इसके लिए चिंता करते हैं. वहीं सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीछे की जो सरकारे रही हैं वह चाहे सपा की रही हो चाहे बसपा की रही हो बहुत ज्यादा हुआ तो परिवार तक सीमित रहती थी और परिवार से निकाल पाए तो जाती तक सीमित रह जाती थी. लेकिन आज मोदी और योगी की सरकार सबका साथ सबका विकास सारे जात मजहब को बिना भेदभाव किए जो भी प्रभावित है उन तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आपने जो जन कल्याणकारी सरकार चुना है वह सरकार हर दुख मुसीबत और हर सुख दुख में साथ खड़ी है.

मिर्जापुर जनपद में चार दिनों में गंगा ने 171 गांव को अपने आगोश में ले लिया था जिसमें 154 गांव के फैसले डूब गई थी. दो दिन से गंगा का पानी लगातार घट रहा है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. मिर्जापुर में गंगा 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रही हैं. बाढ़ से नुकसान हुए किसानों के फसलों को लेकर आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कोन ब्लॉक के हरसिंहपुर गांव में पहुंचकर खेतों में उतरकर बर्बाद हुई फसलों को देखा है इसके साथ ही गांव में एक जन चौपाल लगाकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से वार्ताकार राहत सामग्री वितरण की है. ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया है बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा ले. इसी को लेकर आज हम आप लोगों के बीच में आया हूं जिला अधिकारी ने बताया है कि घरों में पानी बहुत काम पहुंचा है. फसलों में पानी ज्यादा आ जाने से फसल नुकसान हुआ है. जिसका सर्वे कराया जा रहा है हमारी जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हुए फसलों का मुआवजा मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट