news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : अखिलेश यादव के माफिया मठाधीश बयान का सांसद धर्मेंद्र यादव ने समर्थन करते हुए योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए साधा निशाना

मिर्जापुर : अखिलेश यादव के माफिया मठाधीश बयान का सांसद धर्मेंद्र यादव ने समर्थन करते हुए योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए साधा निशाना

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-18 09:40:57
  •  0

मिर्जापुर: सपा नेता व आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव देर रात पहुंचे विंध्याचल धाम किए मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा उप चुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी ऐतिहासिक जीत, अखिलेश यादव की माफिया मठाधीश बयान को लेकर अयोध्या के लोग हैं नाराज इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी ना नाम लिए साधा निशाना कहा कि कोई नहीं है नाराज, जिन पर यह बात मैच कर रहा है उन्हें लग रहा बुरा.

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम देर रात पहुंचे आजमगढ़ के सांसद व सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए माफिया मठाधीश बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कहा कोई नाराज नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसी का नाम नहीं लिया है, हो सकता है जिनके ऊपर या बात मैच कर रही हो उन्हें ज्यादा बुरा लग रहा हो. उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा पर जल्द ही उपचुनाव होने वाला है .मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. मझवा विधानसभा पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे या कांग्रेस का इसको लेकर कहा कि कौन लड़ेगा चुनाव यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ी जिम्मेदारी निभानी है अभी लोकसभा के चुनाव में जो परिणाम आए हैं निश्चित तौर पर आने वाले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत दर्ज होगा. उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा.

Tag :  

संबंधित पोस्ट