news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : जहरीले जंतु के काटने से अस्पताल के जगह झाड़फूंक कराने में दो सगी बहनों की हुई मौत

मिर्जापुर : जहरीले जंतु के काटने से अस्पताल के जगह झाड़फूंक कराने में दो सगी बहनों की हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-10 08:49:23
  •  0

मिर्जापुर : जहरीले जंतु के काटने से दो मासूम बच्चियों की हुई मौत,सोते समय जहरीले जंतु के काटने से हालत बिगड़ी, पहले कराये झाड़फूंक फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत,दोनों मासूम बच्चियां है सगी बहन,दोनों के मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,राजगढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव की घटना

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में एक परिवार पर उस समय आफत आ पड़ी जब चारपाई पर सो रही दो मासूम बच्चियों को जहरीले जंतु ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर दोनों बच्चियों को परिजनों ने झाड़ फूंक कराया नहीं सही होने पर अस्पताल लेकर घर से निकले तो रास्ते में ही दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है चंदनपुर गांव के रहने वाले धनेश कुमार की 4 वर्षीय बेटी परी और ढाई वर्षीय बेटी श्वेता अपने मां के साथ चारपाई पर सो रही थी. इस दौरान जहरीले जंतु ने काट लिया हालत बिगड़ने पर पहले झाड़फूंक कराने के लिए लेकर गए.झाड़फूंक कराते समय और हालात बिगड़ गई परिजन घर लेकर आए फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पहुंचकर दोनों बच्चियों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की मदद से पहुंचाई. डॉक्टरों ने देखते ही दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. दोनों सगी बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

बारिश के मौसम में जहरीले जंतु के काटने से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मिर्जापुर जनपद में एक बार फिर जहरीला जंतु के काटने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है.राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जहरीला जंतु के काटने से दो बच्चियों की मौत हुई है. इन्होंने पहले झाड़ को कराया फिर अस्पताल लेकर गए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट