news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : हेलो मैं बंगाल पुलिस अधिकारी बोल रहा, तुम्हारा बीडीएस की पढ़ाई करने वाला बेटा दुष्कर्म किया है 2 लाख खाते में भेजो तो बचा लेंगे

मिर्जापुर : हेलो मैं बंगाल पुलिस अधिकारी बोल रहा, तुम्हारा बीडीएस की पढ़ाई करने वाला बेटा दुष्कर्म किया है 2 लाख खाते में भेजो तो बचा लेंगे

  •   जेपी पटेल
  •  2024-09-05 21:56:12
  •  0

मिर्जापुर: हेलो मैं बंगाल पुलिस का अधिकारी बोल रहा हूं, तुम्हारा बीडीएस का पढ़ाई करने वाला बेटा तीन लोगों के साथ दुष्कर्म किया है, बेटे को बचाना है तो खाते में दो लाख रुपये भेजो, बेटे की आवाज में रोते हुए आवाज सुनाकर खाते में साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर लिया दो लाख रुपये, बेटे से संपर्क करने पर पिता को पता चला तो उड़ गए होश, पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गांव का मामला.

*हेलो मैं बंगाल पुलिस अधिकारी बोल रहा*

साइबर अपराधियों ने पैसे ठगी करने का तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लाखों रुपए लोगों से ठगी कर रहे हैं. कभी ऑफर का लिंक देकर तो कभी बैंक में आधार कार्ड लिंक कराने को लेकर पैसे की ठगी करते हैं .इस बार अपराधियों ने बीडीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र के पिता से ठगी कर लिया है. बंगाल प्रांत में पढ़ाई कर रहे हैं बीडीएस के छात्र के पिता के फोन पर कॉल कर कहा हेलो मैं बंगाल पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं तुम्हारा बेटा जो बीडीएस का पढ़ाई कर रहा है तीन लड़कों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है बेटे को बचाना है तो खाते में दो लाख रुपये तत्काल भेजो नहीं तो बेटा तुम्हारा दुष्कर्म के मामले में फंस जाएगा. साइबर ठगों ने रोते हुए पिता के फोन पर किसी की आवाज भी सुना दी घबराए छात्र के पिता ने अलग-अलग खातों से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया.

*बीडीएस की पढ़ाई कर रहा छात्र*

दरअसल अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गांव के रहने वाले सर्वजीत सिंह का बेटा अनुराग सिंह बंगाल प्रांत के वर्धमान विश्वविद्यालय से बीडीएस की पढ़ाई कर रहा है.पिता सर्वजीत सिंह बुधवार को दोपहर में अपने घर में सोए हुए थे अचानक मोबाइल पर फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि हेलो, मैं बंगाल पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार है. तीन लड़कों के साथ तुम्हारा बेटा भी फंसा है.तत्काल दो लाख रुपये भेज दो तो मैं तुम्हारे बेटे को बचा लूंगा. साइबर ठगों ने एक रोते आवाज जब सुनाई तो पिता सर्वजीत को यकीन हो गया वह घबराकर जब बंगाल प्रांत के वर्धमान विश्वविद्यालय में बीडीएस की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे अनुराग सिंह के मोबाइल फोन पर कॉल किया तो बेटा का मोबाइल बंद था. बेटे को बचाने के लिए पिता ने ऑनलाइन दो लाख ट्रांसफर कर दिया.

*पिता ने अलग-अलग बैंक खातों से किया पैसा ट्रांसफर*

साइबर क्राइम करने वाले अपराधी घर से बाहर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ ही कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बंगाल राज्य में पढ़ाई कर रहे अनुराग सिंह के पिता के साथ भी साइबर ठगों ने ठगी कर लिया हैं. पिता से कहा कि तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है दो लाख की व्यवस्था करो तत्काल खाते में डालो पिता ने यह बात सुनकर अपने बैंक खातों के साथ ही अपने अन्य जानने वालों के बैंक के तीन खातों से दो लाख ट्रांसफर कर दिया. तीन बैंक खातों से 50-50 हजार रुपए और दो खातों से 25-25 हजार साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया.

*बेटे का मोबाइल था बंद*

पिता सर्वजीत सिंह ने बताया कि साइबर ठगों के खाते में दो लाख भेजने के बाद दोबारा बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन उठ गया जब पूरी बात बताया तो बेटे ने कहा परीक्षा देकर आने के बाद मोबाइल बंद करके सो गया था इसलिए आपका फोन नहीं लगा होगा. यह सुनते ही पिता के होश उड़ गए. इसके बाद पिता ने अदलहाट थाने में पहुंच कर साइबर ठगी की तहरीर दी. अदलहाट थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया की साइबर सेल में सूचना दर्ज कराकर बैंक खाते में भेजे गए पैसे को रोकने के लिए मेल किया गया है. ठगी मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट