news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कर्ज से डूबे युवक ने चाकू से काटा गला, अस्पताल भर्ती

मिर्जापुर : कर्ज से डूबे युवक ने चाकू से काटा गला, अस्पताल भर्ती

  •  
  •  2024-08-24 22:21:26
  •  0

मिर्जापुर : कर्ज से डूबे युवक परेशान होकर काटा गला अस्पताल में भर्ती मिर्जापुर : कर्ज से डूबे युवक ने परेशान होकर काटा गला, परिजनों ने पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर,घायल युवक भाभी के नाम कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से ब्याज पर लिया है पैसा,.कर्ज के पैसे को वापस कराने को लेकर आये दिन घर पर करते थे विवाद,देहात थाना क्षेत्र के भिस्कुरी गांव का मामला.

मिर्जापुर देहात थाना क्षेत्र के भिस्कुरी गांव का रहने वाला एक युवक कर्ज से परेशान होकर चाकू से अपना गला काट लिया.खून से लतपथ युवक को देख परिजन आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.घायल आशीष के भाई राजेश ने बताया आशीष अपनी भाभी राजकुमारी के नाम से कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से ब्याज पर पैसे लिया है.कर्ज के पैसे को वापस करने लेकर कर्जदार आये दिन घर पर आकर विवाद करते है .आशीष की भाभी मायके चली गई है आशीष पूछ रहा था कब आएंगी उन लोगों का पैसा वापस करना है. कहा गया किसी दिन आ जाएंगी इसी से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठा लिया. फिलहाल मामला पुलिस तक अभी नहीं पहुंचा है. देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने फोन पर बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट