news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : केशव प्रसाद मौर्य ने भरे मंच से कहा योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री

मिर्जापुर : केशव प्रसाद मौर्य ने भरे मंच से कहा योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-18 21:24:31
  •  0

मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे मिर्जापुर, बीजेपी के संगठनात्मक और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. कहां आप भी जानते हैं और जनता भी मानती है डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है.जब देश का नेता दुनिया शक्तिशाली, प्रभावशाली है. पूरे देश में मुख्यमंत्री की तुलना में कहा सबसे अच्छे योगी आदित्यनाथ है उनके जैसा कोई है क्या. वही पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार प्रचार कर गुमराह किया गया अब जनता उनकी असलियत जान चुकी है. दसों विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलेगा.केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सीधी भर्ती को लेकर कहा मुद्दा विहीन लोग इस तरह की बातें करते हैं संविधान भारत के अंदर कोई खत्म नहीं कर सकता है.बिना संविधान का कोई कार्य नहीं हो सकता. बचकानी बातें बंद करें.अखिलेश यादव जातिवाद परिवारवाद और गुंडे अपराधियों का संरक्षण करते हैं. अब इनकी असलियत जनता जान चुकी है. जिस गाड़ी में सपा के झंडा उस गाड़ी में निश्चित बैठा है गुंडा. वहीं कांग्रेस संविधान सम्मेलन करने जा रही है इसको लेकर कहा राहुल गांधी का पहले खटखट गायब हो गया आप सफा चट्ट होने वाले हैं राहुल गांधी के पास कोई एजेंडा नहीं है मतलब कंफ्यूज नेता है.

 

मिर्जापुर के पंडित रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ कछवा में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मझवा विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया.संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं के सामने केशव प्रसाद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. कहां आप भी जानते हैं और जनता भी मानती है डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है.जब देश का नेता दुनिया में शक्तिशाली, प्रभावशाली है.पूरे देश के मुख्यमंत्री की तुलना में कहा सबसे अच्छे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है उनके जैसा कोई नही है.वही पत्रकार से बात करते हुए हुए कहा हम लोग मझवा विधानसभा समेत यूपी के सभी उप चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे जब भी चुनाव आयोग चुनाव तिथि घोषित करेगा.लोकसभा में जो विपक्ष दुष्प्रचार का सहारा लिया जनता को गुमराह करने का काम किया जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी है. भाजपा ही वर्तमान है भाजपा ही भविष्य है भाजपा मजबूत तो भारत मजबूत भाजपा कमजोर तो भारत कमजोर तमाम शक्तियां आत्मनिर्भर बनता भारत नहीं देख पा रही हैं और देश के अंदर कुछ राजनीतिक नेता ऐसे हैं भारत के शक्तियों को कमजोर करने के लिए सपोर्ट कर जाते हैं. लेकिन मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत नंबर एक बनेगा आत्मनिर्भर, विकसित तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा.और मझवा विधानसभा सहित 10 विधानसभा की सीटों पर कमल खिलेगा.

 

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना चाहते हुए कहा अखिलेश यादव जातिवाद परिवार वाद करते हैं. गुंडे अपराधियों का संरक्षण करते हैं. तुष्टिकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति करते हैं वह कभी पिछड़ों का भला चाहेंगे दलितों के जन्मजात दुश्मन कहे तो श्री अखिलेश यादव एंड कंपनी है वह जो बयान बाजी कर रहे हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सीधी भर्ती को लेकर मायावती और अखिलेश यादव की मनमानी और संविधान का उलंघन करने के आरोप का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह मुद्दा विहीन लोग इस प्रकार की बातें करते हैं. संविधान भारत के अंदर कोई खत्म नही कर सकता है. संविधान के खिलाफ कोई कार्य नही हो सकता है. बचकानी बातें बंद करें अगर मुद्दा नहीं है तो राजनीति सन्यास ले ले और मुद्दा है तो सरकार के खिलाफ मुद्दा लेकर आए. अखिलेश यादव प्रदर्शन करेंगे अक्टूबर से इसको लेकर कहा प्रदर्शन करने आए कौवा कान लेकर गया पहले चेक करे. काठ की हाड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है.संविधान खत्म कर देंगे अब यह दुष्प्रचार फेल हो चुका है जनता उनकी असलियत जान चुकी है जिस गाड़ी में सपा के झंडा उस गाड़ी में निश्चित बैठा है गुंडा.

 

संजय निषाद मंझवा विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतरना चाह रहे हैं इसको लेकर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन का विषय है जो भी होगा समय अनुसार जानकारी दी जाएगी. चाहे जो लड़ेगा यहां पर भाजपा गठबंधन ही जीतेगा.

 

कांग्रेस संविधान सम्मेलन करने जा रही है इसको लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा कहा वह कुछ भी कर लें पहले उनका खटखट गायब हुआ अब सफा चट्ट होने वाले हैं .कांग्रेस ही राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती है. मीडिया भी नहीं लेती है नेता प्रतिपक्ष है इसलिए उनको दिखाते हैं और सुनते हैं, अन्यथा क्या बोलते हैं उनके पीछे बोलने का क्या सोच है देश की मजबूती चाहते हैं या देश को कमजोर होना देखना चाहते हैं.सबका साथ सब का विकास चाहते हैं. गरीब को अमीर बनना देना चाहते हैं कि नहीं. युवा और महिलाओं का आगे बढ़ने देना चाहते कि नहीं.अन्नदाता किसानों को आत्म निर्भर बनने देना चाहते हैं कि नहीं. उनके पास कोई एजेंडा नहीं है मतलब कंफ्यूज नेता है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट