news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : दूधिया ने प्रेम प्रसंग में की महिला की हत्या, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

मिर्जापुर : दूधिया ने प्रेम प्रसंग में की महिला की हत्या, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-11 17:02:33
  •  0

मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के फटकार के बाद महिला की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में दूधिया ने महिला की घर में की थी हत्या,7- 8 वर्षों से महिला के घर पशुओं का दूध दुहने के दौरान महिला के बीच हुआ था सम्बन्ध,एक दिन महिला के न रहने पर बहु के साथ भी जबर्दशती बनाया था दूधिया शारीरिक संबंध,बहु की शिकायत पर मृतक महिला ने बेटे के साथ भेजा मुंबई, बहु के साथ संबंध बनाने को लेकर महिला और युवक में हुआ था विवाद,विवाद के दौरान आरोपी ने महिला के सर पर फर्राटा पंखे से हत्या कर घर के पीछे के रास्ते से हो गया था फरार, पुलिस ने पूछताछ कर दूधिया को भेजा जेल,अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का मामला.

 

मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में 28 जुलाई को घर में अकेली रह रही महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के फटकार के बाद 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या का 13 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई थी जिससे नाराज कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने 10 जुलाई को पीड़ित परिजनों के घर जाकर मुलाकात कर पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. जिसको लेकर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं महिला के घर का दूधिया निकाला. बताया जा रहा है आरोपी जयपाल यादव मृतक महिला सावित्री देवी के घर 7 से 8 वर्षों से पशुओं का दूध निकालकर डेयरी पर पहुंचने का काम करता था. इस दौरान मृतक महिला सावित्री देवी से उसका संबंध हो गया था और आपस में मिलने जुलने लगे थे. इस बीच जयपाल यादव की नियत खराब हो गई 5 जुलाई को महिला सावित्री देवी के न रहने पर जयपाल ने बहू के साथ घर मे जबरदस्ती संबंध बनाया बहू ने इसकी शिकायत अपने सास सावित्री देवी से की तो महिला ने जयपाल यादव को भलापुरा कहा. महिला सावित्री देवी डर के कारण बहु को मुंबई बेटे के साथ भेज दिया. इसी से नाराज होकर दूधिया जयपाल यादव ने 28 जुलाई को घर पहुंच कर मृतक महिला सावित्री देवी से विवाद कर लिया पास में रखे फर्राटा पंखे से सर में वार कर हत्या कर घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया था.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर महिला के हत्या के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. महिला के साथ दूधिया का प्रेम प्रसंग था जो कई सालों से चला रहा था इस दौरान दूधिया ने महिला के बहू के साथ भी जबरदस्ती संबंध बनाया जिससे महिला और दूधिया में विवाद हो गया और पास में रखें पंखे से दूधिया ने महिला को मार कर हत्या कर दी थी. आरोपी दूधिया को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल भेजा जा रहा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट