news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : अवैध बने चर्च पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, चर्च में चल रहा था धर्मांतरण का खेल

मिर्जापुर : अवैध बने चर्च पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर, चर्च में चल रहा था धर्मांतरण का खेल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-11 15:44:56
  •  0

मिर्जापुर : वन विभाग की जमीन पर अवैध बने चर्च पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर,अवैध रूप से चर्च में कई वर्षों से चल रहा था धर्मांतरण कराने का खेल,चर्च के आसपास रह रहे भोले लोगों को बहला फुसलाकर कराया जाता था धर्मांतरण,चर्च को नोटिस देने के बाद जवाब नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई,अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल इलाके का मामला

 

मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल इलाके में अवैध रूप से वन विभाग के जमीन पर बने चर्च पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है. लगभग 8 साल से चर्च अवैध रूप से चल रहा था आसपास के रहने वाले भोले लोगों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने का खेल चल रहा था. जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू की. उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा और वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चुनार उप जिलाधिकारी ने जब जांच किया तो रमाकांत और विनोद के नाम के लोगों ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर चर्च बना दिया था. इनको पहले नोटिस भेजा गया नहीं मिलने पर चर्च पर चस्पा कर दिया गया कोई जवाब नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर रविवार को अवैध रूप से चल रहे चर्च को जेसीबी लगवा कर ध्वस्त करा दिया है.साथ ही कहा है कि ध्वस्त करने में किए गए रुपए खर्च विनोद कुमार और रमाकांत से की जाएगी.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि अवैध रूप से चर्च चल रहा है जहां पर भोले लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है इस मामले में जब मुकदमा दर्ज किया गया और जांच कराई गई तो पता चला कि चर्च वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है और नोटिस जब दी गई तो कोई जवाब नहीं दिया गया जिसे अब चर्च को ध्वस्त कर दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट