news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: अचानक रोकी गई सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों में मचा अफरातफरी जानिए वजह

मिर्जापुर: अचानक रोकी गई सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों में मचा अफरातफरी जानिए वजह

  •   जेपी पटेल
  •  2024-08-10 17:14:43
  •  0

मिर्जापुर : जिगना रेलवे स्टेशन पर अचानक रोकी गई सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन,कोच में तकनीकी खराबी होने के करण रोकी गई घंटों ट्रेन,कोच S3 को अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में बैठ कर प्रयागराज की तरफ किया गया रवाना,जिगना स्टेशन पर 2 घंटा 40 मिनट ट्रेन को रोक कर कोच किया गया अलग,इस दौरान कोच के यात्रियों में मचा रहा अफरातफरी,जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी ट्रेन,रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी होने के चलते रोकी गई थी ट्रेन कोच अलग कर प्रयागराज से दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को किया गया रवाना

 

सीमांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों में उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रेन को मिर्जापुर जनपद के जिगना रेलवे स्टेशन पर अचानक रोक दी गई और ट्रेन रोकने के बाद स्लीपर एस 3 कोच में रेलवे के कर्मचारी पहुंच कर यात्रियों को उतार कर दूसरे कोच में बैठने लगे. बताया जा रहा है जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जा रहे सीमांचल एक्सप्रेस 12487 अप पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलने के बाद मिर्जापुर के डगमगपुर पहुंचने पर ट्रेन के स्लीपर S3 बोगी में खराबी आने के कारण रेलवे कंट्रोल को लोको पायलट ने सूचना दिया. सुबह 10:50 पर जिगना रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर ट्रेन को रोककर ट्रेन के 15वीं कोच स्लीपर S3 को स्टेशन मास्टर विनोद कुमार और रेलवे कर्मचारियों ने कोच को अलग कर S3 स्लीपर के सभी यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाकर 1:30 बजे ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया. इस दौरान S3 के यात्रियों में अफरातफरी का माहौल था.

 

प्रयागराज मंडल रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने फोन पर बताया कि जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जा रहे सीमांचल एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से आगे चलने के बाद डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुचने पर एक कोच में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसे जिगना रेलवे स्टेशन पर रोक कर कोच को अलग कर दिया गया है, यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाकर प्रयागराज तक लाया गया . प्रयागराज में दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट