news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा पुलिस की वसूली के पैसे से सरकार में बैठे लोग ले रहे आनंद

मिर्जापुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा पुलिस की वसूली के पैसे से सरकार में बैठे लोग ले रहे आनंद

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-27 20:48:51
  •  0

मिर्जापुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे मिर्जापुर,बलिया के पुलिस के वसूली और मिर्जापुर के सिपाहियों के लाइन हाजिर करने के सवाल को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा सरकार में बैठे लोग वसूली का ले रहे आनंद,पुलिस की वसूली का पैसा जाता हैं ऊपर तक,वसूली में बड़े अधिकारी भी हैं शामिल,बीजेपी पार्टी के पूर्व मंत्रियो ने कहा था कि थाने और तहसील में हो रही वसूली. ममता बनर्जी द्वारा नीति आयोग की बैठक से निकलने पर बोले..नीति आयोग केवल बीजेपी के लोगो के लिए बना है,नीति आयोग में नीति निर्धारण केवल बीजेपी के मुख्यमंत्रियो की होती है.

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मिर्जापुर जनपद पहुंचे उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. बलिया जनपद में उसूली कांड के हुए खुला से और मिर्जापुर जनपद में आज 29 सिपाहियों को वसूली की शिकायत पर लाइन हाजिर किए जाने के सवाल पर कहा मैं इतना ही कहना चाहूंगा केवल सिपाहियों पर कार्रवाई हो रही है इसमें अधिकारी भी शामिल हैं उन पर कार्रवाई नही हो रही है. सिपाही वसूल कर किसको देता है क्या अपने घर ले जाता है. सभी जानते हैं सिपाही से वसूली करा कर अधिकारियों तक पहुचाता है.वसूली का पैसा ऊपर तक जा रहा है. पूरे सरकार पर बैठे लोग आनंद ले रहे हैं.इनके पूर्व मंत्री मोती सिंह ने भी बात उठाई थी कहां था थाने और तहसील में दलाली चल रही है.जब इनके विधायकों मंत्रियों ने बोला तब कार्रवाई हो रही. जब चिड़िया चुग गई खेत, पुलिस वालों तहसील वालो ने कितने परिवार को तबाह कर दिया. निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश में वसूली चल रही है भ्रष्टाचार हाबी है.

 

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर बाहर निकल जाने के सवाल को लेकर कहा नीति आयोग केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए बना है. क्योंकि योजना आयोग जो पंडित नेहरू ने बनाया था उसको नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया है तमाम चीज बदल दी हैं.नीति आयोग में सिर्फ उनके मुख्यमंत्री की होती है.

 

हम आपको बता दे पुलिस अधीक्षक अभिनदंन ने 29 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है. अहरौरा, अदलहाट, विंध्याचल, मड़िहान, पड़री, जिगना, चील्ह, लालगंज, जमालपुर, चुनार, कछवां, शहर कोतवाली, देहात कोतवाली, कटरा कोतवाली, विंध्याचल थाने के है. सबसे अधिक अहरौरा से पांच और अदलहाट से चार लाइन हाजिर किये गए हैं. माना जा रहा है अदलहाट और अहरौरा थाना वसूली में नंबर एक और दो पर थी. इन दोनों थानों का पर पहले भी वसूली लिस्ट वायरल हो चुका है. बताया जाता है लाइन हाजिर होने वाले सिपाही सभी कार खास थे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट