news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: विधायक रत्नाकर मिश्रा ने खोला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा, कहा अधिकारी मिर्जापुर के हो गए हैं मनमाने

मिर्जापुर: विधायक रत्नाकर मिश्रा ने खोला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा, कहा अधिकारी मिर्जापुर के हो गए हैं मनमाने

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-16 22:29:56
  •  0

मिर्जापुर : बीजेपी विधायक ने खोला अधिकारियो के खिलाफ मोर्चा,बीजेपी विधायक ने मंच से नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सुधर जाने की दी चेतावनी ,मंच से विधायक ने कहा हमारी सरकार गरीबो के उत्थान के लिए लगी है मगर अधिकारी लोग खेल करने में लगे है, मेरे घर से दो सौ मीटर पर कार्यक्रम है मुझे रात आठ बजे आदेश दिया जा रहा की आना है इस तरह से अधिकारियों का रवैया ठीक नही, मिर्जापुर के अधिकारी मनमाने हो चुके हैं इस बात को सदन में उठाया जाएगा, जनप्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा सभी को सम्मान मिलना चाहिए, जनप्रतिनिधियों का और कार्यकर्ताओं कस उपेक्षा करेंगे तो अधिकारियों का भला नहीं होगा. लोकसभा चुनाव एक महीने से ज्यादा हो गया है.

 

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हार को लेकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर अधिकारी हैं कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद में सामने आया है. जहां एक मंच पर संबोधित करते हुए एक विधायक ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है. हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा की जिन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा सरकार गरीबों के उत्थान करने के लिए लगी हुई है गरीब के हर चीज के लिए सरकार कटबंध है तो वही अधिकारी लोग खेल करने में लगे हैं. जनप्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा सभी को सम्मान देना चाहिए मगर ऐसा नहीं हो रहा है. मिर्जापुर के अधिकारी इस समय मनमाने हो चुके हैं. इस बात को हम सदन में उठाएंगे. मेरे घर से 200 मीटर की दूरी पर कार्यक्रम हो रहा है मुझे रात 8:00 आदेश दिया जा रहा है कि आपको आना है. मिर्जापुर के अधिकारी इस अनुसार काम कर रहे हैं. अब यह है नहीं चलेगा,जो जनप्रतिनिधियों का और कार्यकर्ताओं का उपेक्षा करेगा उसका भला नहीं होने वाला है.

 

दरअसल मिर्जापुर के नगर पालिका क्षेत्र के बरौंधा इलाके में मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की भूमि पूजन करने पहुंची थी. वहीं पर मंच से संबोधित करते हुए सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त की है. इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल रोडवेज परिसर में तीर्थ स्थल के विकास के लिए शिलान्यास किया था वहां पर रत्नाकर मिश्रा नहीं पहुंचे थे. तीर्थ स्थल के विकास के शिलान्यास कार्यक्रम में 15 घंटे पहले रात में सूचना देने से नाराज नाराज है अधिकारियों पर इसके साथ ही भूमि पूजन में साथ ही प्रधानमंत्री आवास भूमि पूजन में सभी सभासदों को नहीं बुलाने पर यह बात कही है. मंच से जब अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे उस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे

Tag :  

संबंधित पोस्ट