news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कराने के ऐलान को लेकर हिंदू संगठन और संतों में रोष,

मिर्जापुर: मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कराने के ऐलान को लेकर हिंदू संगठन और संतों में रोष,

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-16 19:58:49
  •  0

मिर्जापुर: मौलाना तौकीर रजा के सामूहिक धर्मांतरण कराने के ऐलान को लेकर हिंदू संगठन और संतों में रोष, नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तौकीर रजा का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत योगानंद गिरी ने विरोध जताते हुए कहां किसी कीमत पर धर्म परिवर्तन कराने दिया जाएगा, इसके परिणाम को तौकीर रजा नहीं जानते,मुगल शासक में हमने इस लड़ाइयां को लड़ा था आज भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री से कार्यक्रम को तत्काल रोक लगाने की मांग.

 

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने सामूहिक धर्म परिवर्तन आयोजन कराने का ऐलान किया है. मौलाना तौकीर रजा के इस ऐलान को लेकर देशभर के हिंदू संगठन और संतों में रोष व्याप्त है. मिर्जापुर जनपद में भी हिंदू संगठन और संत मौलाना तौकीर राजा का विरोध कर रहे हैं. हिंदू युवावाहनी के जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने शहर के चौबे टोला चौराहे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर मौलाना तौकीर रजा का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है.कहा तौकीर रजा हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते है. यह दो धर्म को लड़ाने का काम करते हैं. माहौल खराब करने का काम करते हैं. इसी से नाराज होकर हम लोगों ने आज उनका पुतला फूंक कर विरोध किया है. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग किया कि उनकी गिरफ्तारी की जाए.

 

मौलाना तौकीर रजा के ऐलान को लेकर मिर्जापुर के संतों में भी भारी रोष व्याप्त है . श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत योगानंद गिरी ने विरोध करते कहा है इस कार्यक्रम को बरेली में किसी कीमत में नहीं करने दिया जाएगा. इस देश में जब मुगल शासक में नहीं बन पाया तो अब क्या बन पाएगा इसके परिणाम वह नहीं जानते हैं. मुगल शासक में हमने इस लड़ाइयां को लड़ा था आज भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं.तौकीर रजा संपूर्ण मुस्लिम समाज को बदनाम करने का कोशिश कर रहा है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अनुरोध है कार्यक्रम के तत्काल रोके. तौकीर रजा को तत्काल गिरफ्तार जाए, तौकीर रजा को प्रणाम नहीं पता है क्या होगा कितने हिंदू विरोध करेंगे. तौकीर राजा को इसकी ज्ञान नहीं है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट