news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का भी मिर्जापुर करेगा विरोध

मिर्जापुर: वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का भी मिर्जापुर करेगा विरोध

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-27 21:36:15
  •  0

मिर्जापुर: वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आने के बाद मिर्जापुर के नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा दो बार के मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखाया गया हिंसा, जिसके चलते मिर्जापुर के नौजवान व्यापारी को बाहर जाने पर करनी पड़ती है आत्मगिलानी महसूस, जबकि मिर्जापुर वेब सीरीज से अलग है अपना मिर्जापुर, धार्मिक की दृष्टि से मां विंध्यवासिनी का धाम है पर्यटन के दृष्टि से कई ऐतिहासिक स्थान है. वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रोड्यूसर मिर्जापुर वेब सीरीज में अपना मनोरंजन करें मनोरंजन के साथ-साथ लोगो को यह भी बताएं हिंसा वाला मिर्जापुर नहीं है मिर्जापुर बहुत शांति और प्रिय है. यह केवल मनोरंजन था.

 

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे अधिक चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन को सभी ने देखा होगा और खूब तारीफ भी किया था मगर मिर्जापुर के लोगों ने इसका विरोध किया था यहां तक की केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी एतराज किया था.अब तीसरा सीजन दर्शकों के बीच आने वाला है. जिसका ट्रेलर लॉन्च हो गया है जल्द ही रिलीज होने वाली है.मिर्जापुर वेब सीरीज में एक बार फिर खौफनाक खूनी खेल दिखाया जाएगा इसको लेकर गुरुवार को मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जनपद के कई संगठनों के लोगों ने मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है. कहा मिर्जापुर वेब सीरीज तीसरा आने वाला है दो बार की मिर्जापुर वेब सीरीज में जो हिंसा दिखाया गया है उसमें मिर्जापुर शब्द का उपयोग किया गया है. जिसके चलते मिर्जापुर के नौजवान व्यापारी कहीं जाते हैं तो आत्मगिलानी महसूस होती है. लोग कहते हैं कहां के रहने वाले हैं बताया जाता है मिर्जापुर के है तो बोला जाता है मिर्जापुर वेब सीरीज वाला.जबकि मिर्जापुर वेब सीरीज से अलग है अपना मिर्जापुर. सौहार्दपूर्ण वातावरण, धार्मिक की दृष्टि से मां विंध्यवासिनी का धाम,पर्यटन के दृष्टि से चुनार का किला है और कई ऐतिहासिक स्थान है जिसे वेब सीरीज में नहीं बताया गया है उसे भी दिखना चाहिए. मिर्जापुर वेब सीरीज में हिंसा वाला मिर्जापुर दिखाई जा रही है जबकि ऐसा है नहीं. मिर्जापुर में जो है उसे नहीं दिखाया जा रहा है.

 

मिर्जापुर वेब सीरीज मे पूरा उलट दिखाया जा रहा है जबकि अपना मिर्जापुर शांत और प्रिय है. मिर्जापुर के कई संगठनों ने कई पत्र दिया है हम चाहते हैं वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रोड्यूसर जो है मिर्जापुर वेब सीरीज में अपना मनोरंजन करें मनोरंजन के साथ-साथ लोगो को यह भी बताएं की हिंसा वाला मिर्जापुर नहीं है मिर्जापुर बहुत शांति और प्रिय है मिर्जापुर की अच्छाई को भी उसमें दिखाना चाहिए.

Tag :  

संबंधित पोस्ट